सर्च अभियान के क्रम में मिला अंग्रेजी शराब की 24 बोतल
कोडरमा। कोडरमा रेलवे स्टेशन पर गुरूवार को आरपीएफ के द्वारा चलाए गए सर्च अभियान के दौरान गाड़ी संख्या 08626 के बागी से अंग्रेजी शराब की 24 बोलतों को जब्त किया गया। इस संबंध में बताया गया कि निरीक्षक प्रभारी कोडरमा जवाहर लाल के निर्देश पर कोडरमा रेलवे स्टेशन पर व स्टेशन आने वाली ट्रेनों की बोगियों में सर्च अभियान के लिए टीम का गठन किया गया था। टीम में उनि रोहित प्रताप सिंह की अगुवाई में आरक्षी नजरउद्दीन खान, आरक्षी तनवीर खान व आरक्षी किरण कुमारी को शामिल किया गया था। बताया गया कि टीम को स्टेशन पर आने वाले सभी गाड़ियों में सर्च अभियान चलाने के निर्देश दिये गए थे। बताया गया कि सर्च अभियान के दौरान गाड़ी संख्या 08626 के जनरल कोच संख्या एसईआर 128477 में टायलेट के पास एक लाल रंग का ट्राली बैग लावारिस हालत में पड़ा हुआ पाया गया। बैग के संबंध में काफी पूछताछ की गई लेकिन किसी ने भी बैग के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी। जिसके बाद टीम ने संदेह के आधार पर ट्रॉली बैग को बोगी से नीचे उतार लिया। बताया कि ट्राॅली बैग का सर्च करने पर उसमें से 24 बोतल मैकडॉवेल व्हिस्की अंग्रेजी शराब की बोतल बरामद किया गया। बताया गया कि प्रत्येक बोतल की मात्रा 375 एमएल है। जिसकी जब्ती सूची बनाते हुए रेसुब पोस्ट कोडरमा पर लाया गया। पोस्ट कोडरमा द्वारा उत्पाद विभाग को सुपुर्द करने की कार्रवाई की जा रही है।