गिरिडीह के बिरनी के गांव में हाथियों के दल ने किया हमला, दो घरों को पहुंचाया नुकसान
गिरिडीहः
गिरिडीह के बिरनी के पीपराडीह गांव में बेकाबू जंगली हाथियों के दल ने दो ग्रामीणों के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया। और घर में रखे अनाज समेत कई समानों को नुकसान पहुंचाया। हाथियों के दल ने जिन ग्रामीणों के घर को नुकसान पहुंचाया। उनमें पीपराडीह गांव निवासी वंदन महतो और बालेदव महतो शामिल है। जानकारी के अनुसार घटना देर रात करीब 11 बजे का बताया जा रहा है। जब सारे ग्रामीण सो रहे थे, इसी दौरान बौराए हाथियों के दल ने गांव में हमला कर दिया। हाथियों की आवाज सुनकर ही ग्रामीणों की नींद टूटी। तो ग्रामीण बचने के लिए इधर-उधर भागना शुरु कर दिए। जानकारी के अनुसार दल में हाथियों की संख्या 12 से 15 के करीब बताया जा रहा है। इसी दौरान कुछ हाथी गांव के वंदन महतो और बालदेव महतो के पक्के मकान पर हमला किया।
तो दोनों ग्रामीण परिवार के सदस्यों के साथ घर से बाहर निकल गए। लेकिन हाथियों को भगाने की हिम्मत नहीं की। लिहाजा, हाथियों ने दोनों ग्रामीणों के घर को नुकसान पहुंचाया। और दोनों के घरों को पूरी तरह डैमेज कर दिया। इतना ही नही घर में रखे कपड़ो के अलावे अनाज को भी नुकसान पहुंचाया। इसके बाद हाथियों का दल वहां से निकल कर जंगल में जा घुसा।