गिरिडीह के तीन प्रखंड के 100 से अधिक उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काटा गया
अब भुगतान के बाद दिया जाएगा कनेक्शनः बिजली विभाग
गिरिडीहः
गिरिडीह जिले के बेंगाबाद, गांडेय और जमुआ प्रखंड में बिजली विभाग ने बिल नहीं जमा करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ बड़ा कार्रवाई किया है। शनिवार की सुबह तीनों प्रखंड के करीब एक सौ उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काटा गया।
जिन गांव के उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा गया। उसमें जमुआ प्रखंड के जमखोखरो, गारटोली, चरघरा, पोडिरिया गांव के उपभोक्ता शामिल है। जमुआ प्रखंड के बिजली विभाग के सहायक अभियंता मनोज कुमार सिंह के निर्देश के बाद 50 अधिक घरों के कनेक्शन काटा गया। जानकारी के अनुशार सहायक अभियंता ने इन बकायेदारों को पहले भी बिल भुगतान करने को कहा था। लेकिन कई बार कहने के बाद भी किसी के द्वारा बिल भुगतान नही किया गया। इधर शनिवार की सुबह ही बेंगाबाद प्रखंड के बदवारा, हथबोर, गोलगो, पिपरीटांड गांव में करीब 30 से अधिक उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काटा गया है । जबकि गांडेय प्रखंड के आधा दर्जन गांवों का बिजली कनेक्शन काट दिया। बेंगाबाद और गांडेय के सहायक अभियंता देश राज ने बताया कि बकाया बिजली बिल जमा करवाने के लिए कई बार कैम्प का आयोजन किया गया । घरण्घर जाकर उपभोक्ताओं को बकाया बिजली बिल जमा करने को कहा गया। इसके बाद भी किसी उपभोक्ता द्वारा बिल भुगतान को लेकर गंभीरता नही दिखाया गया। इधर शनिवार की सुबह हुए कार्रवाई के बाद बिभाग के अधिकारियों ने कहा कि अब बिल भुगतान करने के बाद ही उन घरों में बिजली आपूर्ति बहाल किया जाएगा।