LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीह में सड़क हादसे में आठ जख्मी, कोलकाता से बाबाधाम पूजा के लिए जा रहे स्विफ्ट डिजायर दूर्घटनाग्रस्त

गिरिडीहः
गिरिडीह के अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों पर भीषण सड़क हादसा हुआ। दोनों सड़क हादसे में आठ लोग जख्मी हो गए। पहली घटना सोमवार दोपहर को अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के गिरिडीह-जामताड़ा मेन रोड स्थित पंदनिया और असनासिंधा मोड़ के बीच में हुई। जहां स्विफ्ट डिजायर में सवार एक ही परिवार के चार सदस्य गंभीर रुप से जख्मी हो गए। जानकारी के अनुसार स्विफट डिजायर वाहन में सवार यात्री कोलकाता से देवघर बाबा धाम पूजा-अर्चना के लिए जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्विफ्ट डिजायर का चालक लापरवाही के साथ गाड़ी चला रहा था। इसी दौरान स्विफ्ट डिजायर वाहन जब पंदनिया और असनासिंधा मोड़ के समीप पहुंचा। तो चालक का संतुलन खो गया। इसे स्विफ्ट डिजायर मोड़ के समीप एक पेड़ से टकरा गया। पेड़ से टकराने के बाद स्विफ्ट डिजायर वाहन में सवार यात्री कोलकाता निवासी तनुश्री मंडल, मोनी मोहन मंडल, मीना घोष और सुमन मिश्रा गंभीर रुप से जख्मी हो गए। चारों घायलों को पहले गांडेय के सामुदायिक स्वास्थ में इलाज कराया गया। इसके बाद चारों को सदर अस्पताल भेजा गया। सदर अस्पताल से भी चारों को बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया।


इधर दुसरी घटना अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के ही जामजोरी गांव के समीप हुआ। जामजोरी गांव में तेज गति से आ रहा मालवाहक वाहन सड़क किनारे एक घर के भीतर घुस गया। इस घटना के ट्रक चालक व खलासी जख्मी हो गए। जानकारी के अनुसार ट्रक में क्र्वाटज पत्थर था। ट्रक में लोड पत्थर वैद्य था या अवैध, पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई है। लेकिन क्र्वाटज पत्थर लोड ट्रक बिहार के जमुई से पश्चिम बंगाल के आसनसोल जा रहा था। आसनसोल जाने के क्रम में जामजोरी गांव में यह घटना हुआ। जानकारी मिलने के बाद अहिल्यापुर थाना प्रभारी ने ट्रक जब्त कर थाना ले गए। जबकि घायल चालक और खलासी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons