LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीह में व्रतियों ने किया छठ महापर्व के दुसरे दिन खरना पूजा

गिरिडीहः
लोकआस्था और सूर्योपासना के महापर्व चैती छठ पूजा के दुसरे दिन बुधवार को व्रतियों ने खरना पूजा की। इस दौरान व्रतियों ने गिरिडीह के उसरी नदी छठ घाट से खरना का प्रसाद तैयार करने के लिए पानी लेकर आई। तो सारा दिन पूजा-अर्चना और प्रसाद बनाने के समान जुटाने में व्यस्त रही। जबकि देर शाम व्रतियों ने पूजन स्थल मंे पूरे विधी-विधान के साथ छठ मां और भगवान सूर्य की उपासना की। पूजन का विधी-विधान एक घंटे तक चलने के बाद व्रति ने सबसे पहले खरना का प्रसाद ग्रहण किया। इसके बाद व्रति के घर प्रसाद ग्रहण करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। श्रद्धालु व्रति के पांव छूते और पूजन स्थल में मत्था टेकने के बाद प्रसाद लेते दिखे। हर एक श्रद्धालु पांव छूकर और तिलक लगाकर खरना पूजा का विधान करता दिखाई पड़ा। मौके पर पर्व के पांरपरिक लोकगीत भी व्रति के साथ श्रद्धालुओं के कानों में मिश्री घोल रहा था।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons