डीएसपी ने खेतको गांव में किया छापेमारी 35 टन कोयला जब्त, दो गिरफ्तार, बगोदर थाना प्रभारी को भनक तक नहीं
गिरिडीहः
अवैध कोयले के धंधेबाजो के खिलाफ सोमवार अहले सुबह डीएसपी संजय राणा ने गिरिडीह के बगोदर के खेतको गांव में छापेमारी कर करीब 35 टन कोयला जब्त किया। वहीं दो धंधेबाजो को भी दबोचा गया। गिरफ्तार धंधेबाजो में चौंपारण के बेला गांव निवासी संतोष शर्मा और खेतको गांव निवासी निर्मल चद्रं प्रकाश शामिल है। वैसे डीएसपी संजय राणा के इस कार्रवाई की जानकारी तो बगोदर थाना पुलिस तक को नहीं था। और जब जानकारी मिला, तो छापेमारी की कार्रवाई ही खत्म हो गई। इस दौरान डीएसपी ने बगोदर थाना प्रभारी नीतिश कुमार को कोयला जब्त कर थाना पहुंचाने का निर्देश दिया। छापेमारी के दौरान डीएसपी के निर्देश पर 14 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। लेकिन सोमवार की अहले सुबह गुप्त सूचना मिलने के बाद डीएसपी राणा ने थाना प्रभारी को जानकारी दिए बगैर खेतको गांव पहुंच गए। जहां 35 टन के करीब अवैध कोयले का स्टॉक गांव के मैदान में धंधेबाजो द्वारा डंप किया गया था। और पूरे कोयले के स्टॉक को खेतको के रास्ते कहीं और भेजने की योजना थी। लेकिन इसे पहले डीएसपी राणा ने छापेमारी कर सारे स्टॉक को जब्त कर लिया। छापेमारी की कार्रवाई दोपहर तक चला।