LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

शहरी क्षेत्र में कई दिनों से बाधित है पेयजल आपूर्ति

जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता की पहल पर उपायुक्त ने किया हस्तक्षेप

कोडरमा। झुमरीतिलैया शहर के बड़े हिस्से में पिछले छह दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप है। इस समस्या को लेकर सोमवार को जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने उपायुक्त से मुलाकात की और समस्या के निदान का आग्रह किया। शहर के दो पानी टंकी से पिछले कई दिनों से पानी आपूर्ति बंद है, इससे लगभग 20 हजार लोग प्रभावित हो रहे हैं। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि इस संबंध में परियोजना निर्देशक के एनएच के अधिकारियों को पत्र लिखकर कहा गया है कि जहां भी पाइप लाइन टूटती है, इसकी सूचना पीएचईडी को उपलब्ध कराया जाए, ताकि कार्य तत्काल शुरू हो सके।

उरवां में पाइप फटने की वजह से बाधित हुई पेयजलापूर्ति

विभागीय सूत्रों ने बताया कि उरवां में पाइप फटने की वजह से पेयजल आपूर्ति पानी टंकी में नहीं हो पाई। सड़क निर्माण के दौरान बार-बार पाइप फटने से यह समस्या उत्पन्न हो रही है। इस बाबत जिप अध्यक्ष की पहल पर उपायुक्त रमेश घोलप ने पेयजल स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता को बुलाकर मामले में आवश्यक पहल करने को कहा ताकि शहर वासियों को पेयजल के लिए परेशान नहीं होना पड़े। इधर आउटसोर्सिंग कर्मी के बकाया भुगतान को लेकर भी जिप अध्यक्ष ने उपायुक्त से हस्तक्षेप करने का आग्रह किया ताकि काम कर रहे कर्मियों की समस्या का निदान हो सके। वहीं पेयजल आपूर्ति में भी कोई बाधा ना हो। इधर देर शाम को जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता उरवां स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट भी गईं और समस्याओं की जानकारी लेते हुए जनहित में कई निर्देश दिए।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons