LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग ने पोबी में लगाया जागरूकता शिविर

3 जनवरी को जागरूकता सह निबंधन शिविर का होगा आयोजन

गिरिडीह। जमुआ प्रखंड के ग्राम पंचायत पोबी में प्रज्ञा केंद्र परिसर में सोमवार को श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग गिरिडीह के तत्वावधान में जन जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। अध्यक्षता प्रज्ञा केंद्र वीएलई योगेश कुमार पाण्डेय व संचालन डालसा पीएलवी सुबोध कुमार साव ने किया। जमुआ प्रखंड स्तरीय श्रमिक मित्र सुखदेव प्रसाद वर्मा ने झारखण्ड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के द्वारा भवन एवं अन्य सन्निर्माण कार्यो में कार्यरत निबंधित श्रमिकों के लिए मेधावी पुत्र- पुत्री छात्रवृत्ति योजना, श्रमिक औजार सहायता योजना, साईकिल सहायता योजना, समेकित आम आदमी बीमा योजना, झारखण्ड निर्माण कर्मकार मृत्यु दुर्घटना सहायता, मातृत्व प्रसुविधा योजना, चिकित्सा सहायता योजना, चिकित्सा प्रतिपूर्ति योजना, विवाह सहायता योजना, अंत्येष्टि सहायता योजना, पेंशन योजना, पारिवारिक पेंशन योजना, निःशक्तता पेंशन योजना, अनाथ पेंशन योजना, निर्माण श्रमिक सेफ्टी किट योजना में शामिल होने वाले श्रमिक श्रेणी आदि की विस्तृत जानकारी ग्रामीणों को देते हुए कहा कि सदस्यता शुल्क सहित ऑनलाइन निबंधन के पश्चात निबंधित श्रमिको के बीच श्रमिक कार्ड व पोशाक वितरण किया जाता है।

मौके पर थे उपस्थित

पीएलवी सुबोध कुमार साव ने डालसा द्वारा प्रदत्त विभिन्न अधिकार,सुविधाओं की जानकारी दिया। बीओआई जमुआ बैंक बीसी योगेश कुमार पाण्डेय ने केसीसी ऋण ,एन पी ए खाता,व ऋण माफी की जानकारी से अवगत कराया। मौके पर प्रभु राम, संदीप सोनी, सुधीर राम, आलम अंसारी, मनीष सिन्हा, मो. आजम, मोहन वर्मा, किशोरी साव, रामचंद्र राय, अल्लाउद्दीन अंसारी, लिलो यादव, गोविंद स्वर्णकार, समीम अंसारी, लखन राणा, आलोक कुमार, मंसूर अंसारी, नंदकिशोर राम आदि ग्रामीण मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons