कोडरमा में शुरू होगा नाट्य कार्यशाला
कोडरमा। सृजन शक्ति वेल्फेयर सोसायटी के द्वारा शनिवार को झुमरी तिलैया में एक बैठक आयोजित हुई। रितेश माधव के आवास पर हुई बैठक में मुख्यरूप से लखनऊ की सुप्रसिद्ध रंगकर्मी डॉ सीमा मोदी उपस्थित थी। इस दौरान जिले के रंगकर्मियों व सोसायटी के लोगों ने डाॅ सीमा मोदी का बुके देकर स्वागत किया। वहीं कोडरमा जिले में रंगमंच को प्रोत्साहन समेत नाट्य मंच हेतु कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। रंगमंच, नाट्य-कला और संगीत से जुड़े लोगों ने कोडरमा के कला क्षेत्र के विकास हेतु प्रतिभाओं को मंच देने का निर्णय लिया। इसके लिए शीघ्र ही झुमरी तिलैया में नाट्य कार्यशाला शुरू करने का निर्णय लिया गया। इस बैठक में मुख्य रूप से जुही दासगुप्ता, अनिल सिंह, रीतेश माधव, विनोद यादव, प्रभाकर भगत, सुनील कुमार, राजेश सिंह, मुकेश कुमार और महबूब आलम उपस्थित थे।
Please follow and like us: