डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर भाजपा ने किया संगोष्ठि का आयोजन
- भाजपाईयों ने कहा डॉ मुखर्जी का पूरा जीवन नेताओं व कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत
- भारत की एकता, अस्मिता व अखंडता के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले प्रखर राष्ट्रवादी नेता थे डॉ मुखर्जी: निर्भय शाहाबादी
गिरिडीह। जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के मौके पर भाजपा जिला कार्यालय में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बिनय कुमार सिंह शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरूआत जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, पूर्व सदर विधायक निर्भय शहाबादी, जिप अध्यक्षा मुनिया देवी, सुरेश साहू, दिलीप वर्मा, चुन्नूकांत, जिला महामंत्री संदिप डंगायच सहित अन्य भाजपाईयों ने डॉ मुखर्जी के तस्वीर पर पुष्प अर्पीत करते हुए नमन किया।
इस दौरान भाजपाईयों ने संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि कहा कि डॉक्टर श्यामा प्रसाद जी का पूरा जीवन प्रेरणा का स्रोत है। आज उन्हीं के शुरू किए गए आंदोलन का परिणाम है की वर्तमान में नरेंद्र मोदी की सरकार में कश्मीर से धारा 370 हटाकर और वहां तिरंगा फहराया गया।

इधर निवर्तमान विधायक निर्भय शाहाबादी के आवासीय कार्यालय में जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती मनाई गई। इस दौरान पूर्व विधायक श्री शाहाबादी के अलावे गोपाला विश्वकर्मा, अशोक सिंह, सौरभ सागर मिश्रा, उत्तम लाला, रुपेश कुमार सहित कई भाजपाईयों ने डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। मौके पर पूर्व विधायक श्री शाहाबादी ने कहा कि जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक देश एक विधान का नारा देने वाले, भारत की एकता, अस्मिता व अखंडता के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले प्रखर राष्ट्रवादी राजनेता थे।