गिरिडीह के कोवाड़ के जंगल में दर्जन भर अपराधियों ने टबेरा गाड़ी को किया लूटने का प्रयास
बीमार बहन को लेकर शहर से लौट रहा था गाड़ी मालिक
गिरिडीहः
गिरिडीह के मुफ्फसिल और बिरनी थाना क्षेत्र के कोवाड़ जंगल में हथियारबंद अपराधियों ने शनिवार की देर रात टबेरा गाड़ी लूटने का प्रयास किया। हालांकि अपराधियों के लूट का प्रयास होने से बचा टबेरा गाड़ी मालिक निरंजन उर्फ संतोष साहा ने घटना के वक्त दिलेरी दिखाते हुए गाड़ी तेज स्पीड कर घटनास्थल से बचकर निकलने में सफल रहे। लेकिन अपराधियों ने गाड़ी पर पथराव किया, तो गाड़ी मालिक की मानें तो अपराधियों ने एक बम भी गाड़ी पर फेंका। लेकिन बम गाड़ी पर लगने के बजाय जमीन पर गिरकर फूट गया। लेकिन गाड़ी पर पथराव होने के कारण शीशा जरुर फूट गया। हथियारबंद अपराधियों की संख्या दर्जन भर के करीब बताया गया। इस दौरान किसी तरह गाड़ी मालिक निरंजन ने घटना की जानकारी पहले बिरनी थाना प्रभारी शर्मानंद सिंह को दिया। तो कुछ देर में बिरनी और मुफ्फसिल थाना की पुलिस भी घटनास्थल पहुंची। और अपराधियों को दबोचने के प्रयास में जुट गई। लेकिन तब तक सारे अपराधी वहां से फरार हो चुके थे।
जानकारी के अनुसार घटना शनिवार की देर रात का बताया जा रहा है। जब बिरनी के भरकट्टा चाौक निवासी निरंजन उर्फ संतोष साहा अपनी बीमार बहन समेत परिवार के साथ शहर से वापस भरकट्टा चाौक लौट रहे थे। निरंजन उर्फ संतोष खुद अपने टबेरा गाड़ी को चला रहे थे। इस दौरान जब निरंजन गाड़ी ड्राइव करते हुए बिरनी जाने के लिए कोवाड़ के रास्ते बिरनी रोड में घुसे। तो कोवाड़ मोड़ से करीब पांच किमी दूर दर्जन भर अपराधियों ने गाड़ी रोकने का प्रयास किया। एक साथ दर्जन भर लोगों को देखते ही गाड़ी का स्पीड बढ़ा दिया। लिहाजा, अपराधियों ने ताबड़तोड़ गाड़ी पर पथराव किया। और एक बम भी गाड़ी पर फेंका।