कोरोना संक्रमण के मामले गिरिडीह में हुए कम, इलाज के क्रम में तीन की मौत
गिरिडीहः
गिरिडीह में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से नीचे गिर रहे है। हालांकि संक्रमण से होने वाली मौत कुछ चिंता पैदा कर रही है। क्योंकि शनिवार को जिले में संक्रमण के तो सिर्फ 58 नए मामले सामने आएं। लेकिन संक्रमण तीन की मौत इलाज के दौरान हो गया। जिसमें शहर के न्यू बरगंडा के पवन बरनवाल के अलावे मालीराम अग्रवाल और भाजपा नेत्री के पति परमानंद राम की मौत हुई। शनिवार को आएं नए मामलों के बाद जिले में एक्टिव केस की संख्या 650 के करीब रह गया है। इधर शनिवार को जिले में आएं नए मामलों में तीन प्रखंड को छोड़कर सदर प्रखंड समेत अधिकांश प्रखंड में संक्रमितों के मिलने की पुष्टि हुई है। जिसमें सदर प्रखंड के शहरी क्षेत्र से 12 संक्रमित है। फिलहाल नए संक्रमितों की पहचान करने में स्वास्थ विभाग जुटा हुआ है। स्वास्थ विभाग के सूत्रों की मानें तो जिला मुख्यालय के बदडीहा कोविद हाॅस्पीटल में कुछ संक्रमितों के हालत गंभीर होने की बात कही जा रही है। हालांकि चिकित्सक इन संक्रमितों पर लगातार नजर रखें हुए है।