LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

कहुवाई में कराया गया दहेज मुक्त आदर्श विवाह

गिरिडीह। गावां प्रखंड के कहूवाई स्थित प्रज्ञापीठ में शनिवार को दहेज मुक्त आदर्श विवाह कराया गया। इस दौरान मौजूद सभी लोगों ने वर वधु को उनके बेहतर भविष्य और सुखी दांपत्य जीवन के लिए शुभकामना दी। बताया गया कि बिरने निवासी उमेश शर्मा की सुपुत्री बिंदु कुमारी का विवाह लोकाय जमामो निवासी स्व कृष्ण शर्मा के सुपुत्र विकास शर्मा के साथ तय हुआ था। जिसके बाद दोनों के परिजन ने बिना दहेज के एक दूसरे को स्वीकृत करते हुए शनिवार को विवाह की तिथि तय की थी। विवाह के दौरान वधु के पिता ने दहेज की जगह गुरुदेव पंडित श्री राम शर्मा आचार्य द्वारा रचित विवाह संबंधित साहित्य बहंगी पर चढ़ा कर भेंट किया। वहीं पीठ के मुख्य आचार्य मनोज शर्मा व अयोध्या जी द्वारा दोनों वर वधुओं को विवाह के महत्वता को समझाया। मौके पर उपस्थित अनिल कुमार ने कहा कि विवाह संयम, सेवा व सहिष्णुता की पाठशाला है, जो लोग इसका अच्छे से निर्वहन करते है उनका दांपत्य जीवन सदैव सुखमय होता है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons