मिक्सोपैथी पद्धति के खिलाफ गिरिडीह चिकित्सकों ने किया प्रदर्शन, सोमवार को करेगंे भूख हड़ताल
गिरिडीहः
मिक्सोपैथी इलाज पद्धति के खिलाफ आईएमए के आह्वान पर गिरिडीह के चिकित्सक भी सोमवार को भूख हड़ताल पर रहेगें। शनिवार को ही मिक्सोपैथी पद्धति के खिलाफ तमाम चिकित्सक शहर के नवजीवन नर्सिंग होम में जुटे। और सरकार के खिलाफ आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शन की अगुवाई आईएमए के अध्यक्ष डा. विद्या भूषण और महिला विंग की अध्यक्ष डा. अमिता राॅय कर रही थी। लेकिन इनके नेत्तृव में ही डा. इंदिरा सिंह, पी. सहाय, डा. मधुभूषण, डा. रीतेश सिन्हा, डा. राजेश चन्द्रा, डा. किरण कौशल, डा. बीएमपी राय समेत कई चिकित्सक मौजूद थे। इस दौरान चिकित्सकों ने मिक्सोपैथ इलाज पद्धति को सामज के लिए घातक बताते हुए कहा कि यह पद्धति जीवन रक्षक नहीं। बल्कि आने वाले दिनों में घातक ही साबित होगी। मरीजों को नुकसान होने की जिम्मेवारी चिकित्सकों पर ही फूटेगा। प्रदर्शन के दौरान आईएमए गिरिडीह ने केन्द्र सरकार से पद्धति को वापस करने का मांग किया।