LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

दहेज को ले पति पर मारपीट व प्रताड़ित करने का आरोप, प्राथमिकी दर्ज

  • गर्भवति होने के साथ ही एक बच्ची की मां भी है पीड़िता

गिरिडीह। गावां प्रखंड स्थित कोनी निवासी विनीता देवी ने अपने पति पर दहेज की मांग को लेकर मारपीट व प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। मामले में गावां थाना में आवेदन देकर पति पर प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। आवेदन के अनुसार पीड़िता का विवाह वर्ष 2020 में कोनी निवासी रोहित कुमार यादव पिता केदार प्रसाद यादव के साथ हिन्दू रिति रिवाज से हुई थी। विवाह के समय पीड़िता के पिता ने दहेज के रूप में तीन लाख रुपये दिये थे। बाद में पति रोहित के द्वारा एक मोटरसाईकिल व सोने के चौन की मांग की जाने लगी। वहीं नहीं देने पर मारपीट व प्रताड़ित किया जाने लगा।

इस समय पीड़िता को एक पुत्री है तथा वह गर्भवती भी है। प्रताड़ना से तंग आकर पीड़िता गावां थाना क्षेत्र स्थित बादीडीह में अपने पिता श्रवण यादव के घर में रह रही है। विगत 10 मई को पति रोहित बादीडीह आकर मारपीट किया एवं चाकु निकालकर जान से मारने का प्रयास किया, लेकिन हो हल्ला सुनकर मायके वाले पहुंचे व उसकी जान बचाई।

मामले में थाना प्रभारी पिन्टु कुमार ने कहा कि मामले में गावां थाना में कांड संख्या 40/22 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons