LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

विधायक ने किया केंद्र सरकार के अनुसूचित छात्रों की छात्रवृति बढ़ाने के फैसले का स्वागत

छात्रवृत्ति में वृद्धि एससी, एसटी छात्रों के भविष्य के लिए बेहतर: केदार हजरा

गिरिडीह। जमुआ विधायक केदार हाजरा ने सोमवार को एक प्रेस वार्ता आयोजित कर केंद्र सरकार द्वारा अनुसूचित छात्रों की छात्रवृति बढ़ाने के फैसले का स्वागत किया। उन्होंने सरकार के इस कदम को कारगर बताते हुए कहा कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति के भविष्य के लिए यह काफी सुखद होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मंत्री थावरचंद गहलोत इस कार्य के लिए धन्यवाद के पात्र हैं। हाजरा ने कहा कि मोदी सरकार के इस फैसले से अनुसूचित जाति एवं जन जाति छात्रों के उच्च शिक्षा का मार्ग प्रशस्त होगा। अनुसूचित जाति के छात्रों की शिक्षा के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा और अहम निर्णय लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमिटी की बैठक में अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए 59 हजार करोड़ रुपये की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना को मंजूरी दी गई है। बताया कि अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना को बड़े बदलाव के साथ मंजूरी दी गई है, ताकि छात्र अपने हायर एजुकेशन को सफलतापूर्वक पूरा कर सकें। एससी वर्ग के छात्रों के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना में पांच गुना की बढ़ोतरी की गई है।
उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अनुसार इस योजना के तहत डीबीटी के माध्यम से छात्रों के बैंक खातों में छात्रवृत्ति की राशि भेजी जाएगी। इससे नियत समय पर भुगतान हो सकेगा। इस दौरान भाजपा एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष रनबहादुर पासवान, सांसद प्रतिनिधि राजेन्द्र यादव एवं मंडल अध्यक्ष दशरथ वर्मा विधायक के साथ थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons