LatestNewsTOP STORIESगिरिडीहझारखण्ड

दो थाना क्षेत्र के कारण नहीं मिल रहा दो लापता भाईयों का सुराग

बिहार झारखण्ड के सीमावर्ती थानाक्षेत्र का है मामला

तिसरी थाना में डटा है पिड़ित परिवार

गिरिडीह। तिसरी प्रखण्ड के पदनाटांड़ गांव से दो सगे भाई विगत चार दिनों से लापता है। पदनाटांड निवासी मुरारी बरनवाल के दो पुत्र अंशु कुमार व चंदन बरनवाल के लापता हो जाने से परिजन परेशान हैं। सभी का रो रोकर बुरा हाल है। वहीं अपने दो भाईयों के लापता हो जाने की सूचना मिलते ही तीसरा भाई कुंदन बरनवाल भी परिजनों को ढ़ाढ़स बंधाने मुम्बई से घर आ गया है। बताया गया कि तीन भाईयों में अंशु सबसे छोटा व चंदन बड़ा भाई है।

पुलिस को दी गई है सूचना

बुधवार को लापता भाईयों में एक अंशु का पर्स जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र में पड़ने वाले गरही डैम के पास मिलने पर परिजन खैरा थाना पहुंचे थे, लेकिन खैरा थाना की पुलिस ने तिसरी थाना में मामला दर्ज करवाने को कहकर लौटा दिया था। जिसके बाद लापता दोनों भाइयों के पिता मुरारी बरनवाल ने गुरुवार रात को तिसरी थाना में आवेदन दिया है। अब तिसरी थाना को लापता युवकों के पिता द्वारा आवेदन मिलने पर शुक्रवार को सनहा दर्ज कर खोजबीन की कार्रवाई शुरू कर दी है।

रात से थाना में ही डटे हैं परिजन

बता दें कि खैरा व तिसरी थाना के पेंच में फंसने के बाद गुरुवार रात से ही लापता युवकों के परिजन तिसरी थाना में शीघ्र कार्रवाई की आस में डटे हैं। परिजनों की हालत दो दो युवकों के अचानक गायब हो जाने से खराब हो रही है। सभी पुलिस से बार बार दोनों युवकों की जल्द तलाश की गुहार लगा रहे हैं। इधर तिसरी थाना प्रभारी पीकू प्रसाद ने कहा कि सनहा दर्ज कर दोनों को खोजबीन शुरू कर दी गई है। जल्द से जल्द ही पता चल जाएगा।

मंगलवार को ही घर से निकला था दोनों भाई

इधर लापता चंदन की पत्नी प्रिया देवी के अनुसार डोरंडा पैसा के तगादा में मंगलवार शुबह को दोनों भाई पल्सर बाइक से निकले थे। इसके पूर्व घर में फोन से बात हुई थी। जिसमें डोरंडा में जिस शख्स से पैसा लेना था उससे फोन पर कहासुनी की बात भी हुई थी। प्रिया ने बताया कि उक्त शख्स पैसा देने के पक्ष में नही था। कहा कि वे लोग खैरा व तिसरी थाना में बुधवार से ही चक्कर काट रहे है। कहा कि दोनों थाना के प्रभारी एक दूसरे क्षेत्र का मामला बता कर पल्ला झाड़ रहे है। ऐसे में वे लोग क्या करें समझ में नहीं आ रहा है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons