LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

अवैध बालू तस्करी के खिलाफ जिला टास्क फोर्स की टीम ने की कार्रवाई

  • झरियागादी के गरहाटांड़ के पास उसरी नदी से बालू उठाव कर रहे तीन ट्रैक्टर किया जब्त
  • बालू माफियाओं में मची हड़कंप, नदी घाट से गायब हुए ट्रेक्टर

गिरिडीह। शहरी क्षेत्र के अंतर्गत उसरी नदी से बड़े पैमाने पर जारी बालू तस्करी के खिलाफ एसडीएम विशालदीप खलखो के नेतृत्व में गठन किए गए जिला टास्क फोर्स की टीम ने शुक्रवार की सुबह छापेमारी की। अहले सुबह टास्क फोर्स की टीम मुफस्सिल थाना इलाके के झरियागादी गरहाटांड़ पहुंची और उसरी नदी में अवैध रुप से बालू का उठाव करते हुए 3 ट्रैक्टर को जप्त कर लिया। हालांकि जैसे ही टीम पहुंची आस-पास मौजूद अन्य बालू माफिया अपने-अपने ट्रैक्टर लेकर मौके पर से फरार हो गए। वहीं छापेमारी की सूचना फैलते ही तमाम घाटों पर अवैध रूप से बालू का उठाव करने के लिए लगाए गए ट्रैक्टर को हटा लिया गया।

इस बाबत एसडीएम विशालदीप खलखो ने बताया कि शहरी क्षेत्र के अंतर्गत उसरी नदी से अवैध रूप से बालू का उठाव लगातार किये जाने की शिकायत मिल रही थी। जिसे देखते हुए उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देश पर टास्क फोर्स की टीम का गठन कर कार्रवाई की है। बताया कि अवैध रूप से बालू का उठाव करने वालों के खिलाफ टास्क फोर्स की टीम के द्वारा लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।

टीम में एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, डीएमओ सतीश नायक, सीओ रवि भूषण, माइनिंग इंस्पेक्टर अभिजीत मजूमदार, मुफस्सिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान, नगर थाना प्रभारी आरएन चौधरी समेत भारी संख्या में पुलिस बल के जवान मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons