बेलवाना-गोलगो गांव में एक सौ लोगों को पड़ा टीका
- लोगों ने पूरे उत्साह के साथ लिया टिकाकरण का लाभ
गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के बेलवाना-गोलगो गांव में बीडीओ संतोष प्रजापति व सीओ असीम बाड़ा के नेतृत्व में बेलवाना पंचायत भवन में कैम्प लगाकर एक सौ ग्रामीणांे को कोरोना टिका लगाया गया। जिसमें महिला और पुरुष शामिल है। बीडीओ संतोष प्रजापति ने कहा की सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के टीम के सहयोग से बेलवाना-गोलगों गांव में 100 कोरोना टीका लिया गया। जिसमें 70 लोगांे को पहला डोज और 30 लोगांे को दूसरा डोज दिया गया। सभी लोग बड़े उत्साह से कतारबद्ध होकर कोरोना वेसिसिनेशन लिया। मौके पर तिसरी हॉस्पिटल प्रभारी डॉक्टर रंजीत कुमार, प्रमोद कुमार आदि मौजूद थे।
Please follow and like us: