मतदाता जागरूकता को लेकर जिला साउंड एसोसिएशन ने निकाली रैली, गोष्ठी का किया आयोजन
- शहर भ्रमण कर लोगों से किया शत प्रतिशत मतदान की अपील
गिरिडीह। गिरिडीह जिला साउंड एसोसिएशन के द्वारा वृहद मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें शहरी क्षेत्र के अलावे कई प्रखंड के पदाधिकारी और सदस्य शामिल हुए। रैली से पूर्व स्थानीय होटल में चुनाव और देश में मतदान की भूमिका विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गोष्ठी को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष रामजी प्रसाद यादव ने कहा कि देश में लोकतंत्र का महापर्व मनाया जा रहा है। कहा कि देश की दशा और दिशा चुनावों के माध्यम से ही तय होती है पांच साल में हर व्यक्ति को ये अवसर प्रदान होता है कि वो अपने लिए अपने मत के माध्यम से नेतृत्वकर्ता को चुन सकता है। रैली के माध्यम से उन्होंने लोगों से मतदान में शत प्रतिशत भाग लेने का अहवान किया।
मौके पर जिला सचिव जगदीश दास, कोषाध्यक्ष सुरेश सिंह, प्रवक्ता मोइन अंसारी, संजय सिंह, संगठन मंत्री नरेश राय, गांडेय प्रखंड अध्यक्ष बिनोद दास, बेंगाबाद अध्यक्ष मुश्ताक आलम, बिरनी अध्यक्ष मेघलाल मंडल, आज़ाद अंसारी, महेंद्र मंडल, प्रभु दास, मो0 अशरफ़, मो0 मुख्तार, शक्ति राम, जितेंद्र कुमार, शिव शंकर सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे।