LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

झारखंड सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन

  • नियुक्ति पत्र और परिसंपत्तियों का वितरण
  • एक सौ छियासठ करोड़ दस लाख की योजनाओं का हुआ शिलान्यास व उद्घाटन

कोडरमा। हेमंत सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में बुधवार को कोडरमा के बिरसा सांस्कृतिक भवन में भी जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपायुक्त आदित्य रंजन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उपायुक्त आदित्य रंजन, उप विकास आयुक्त लोकेश मिश्रा व अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस दौरान करीब एक सौ छियासठ करोड़ दस लाख अड़तालीस हजार आठ सौ एकतीस रुपये की योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया गया।

उपायुक्त आदित्य रंजन ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार के द्वारा बेहतर कार्य किये जा रहे हैं। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रथम लहर में मजदूरो को सुरक्षित घर वापसी कराना और साऱी सुविधाएं प्रदान करना, अन्य राज्यों को झारखंड राज्य से ऑक्सीजन की कमी को पूरा करना, अपने-आप में बेहतर प्रदर्शन को दर्शाया है। राज्य सरकार के द्वारा गरीबों के लिए लगातार कई योजनाओं की शुरुआत की जा रही है और उन्हें योजना से लाभांवित किया जा रहा है। कहा कि जिला प्रशासन का पूरा प्रयास है कि राज्य सरकार की योजनाओं से जिलेवासियों को लाभ पहुंचाया जाए। वैश्विक महामारी को लेकर जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि मास्क पहने व सामाजिक दूरी का अनुपालन करें और जिन्होंने अभी तक वैक्सीन नहीं लिया है वे जल्द से जल्द कोविड का टीका ले। उपायुक्त ने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गयी आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में कोडरमा जिला मामले निस्पादन करने में राज्य में दूसरा स्थान है।

उप विकास आयुक्त लोकेश मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि सभी विभागों द्वारा सरकार की योजनाओं का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन किया जा रहा है। लंबित नियुक्ति प्रक्रिया को पूर्ण किया गया। स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए सदर अस्पताल में डॉक्टरों की नियुक्ति की गयी। उपायुक्त के पहल से स्कूल, आंगनवाड़ी केंद्र व सरकारी अस्पतालों में शौचालय, पीने की पानी की व्यवस्था की जा रही है। जिला परिषद् के द्वारा पार्क का निर्माण कराया जा रहा है। स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा रहा है। स्वास्थ्य उप केंद्र को एचडब्लूसी के रुप में विकसित किया जा रहा है। उपायुक्त द्वारा पर्यटन स्थलों को विकसित करने का कार्य किया जा रहा है। साथ ही सरकारी स्कूलों को मॉडल स्कूल विकसित किया जा रहा है। डोमचांच प्रखंड प्रमुख सत्यनारायण यादव ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का सीधा लाभ गरीबों को मिल रहा है औऱ आपकी सरकार आपके समस्याओं के समाधान करने में लगे हैं।

जिला अधिकारियों द्वारा जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, जिला पंचायत कार्यालय व जिला समाज कल्याण कार्यालय में चयनित नवनियुक्त कर्मियों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। साथ ही परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। शहिदा प्रवीण व मसोमत कलावती देवी को विधवा पेंशन, मो. शमशुल अंसारी के दिव्यांग पेंशन और भोला यादव व महादेश यादव को वृद्धा पेंशन की स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत लाभुक मधु देवी, हातिक वर्मा, सुमन लाल मेहता व किशोर कुमार को स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। जिला उद्योग केंद्र द्वारा प्रधानमंत्री स्वरोजगार सृजन योजना के तहत लाभुक मुसाफिर कुमार, प्रकाश दास, गुड़िया कुमारी को स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। मुनिया खातून, याशोदा देवी व भारत लाल पांडेय को किसान क्रेडिट कार्ड दिया गया। मत्स्य संपदा योजना के तहत लाभुक सरयू महतो को मोटर साइकिल, रामदेव पासी व सैयद खातुन को तीन पहिया वाहन प्रदान किया गया। माधुरी देवी और सुकरी देवी को फूलो झानो योजना तहत शॉल व प्रशस्ती पत्र दिया गया। मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना अंतर्गत लाभुक सहिदा खातून व राधा देवी को दो गाय योजना का लाभ दिया गया। श्रम विभाग के तहत मासूम कुमारी को मेधावी छात्र योजना, सजिया खातून को मातृत्व प्रसुविधा योजना औऱ इस्लाम अंसारी को निर्माण श्रमिक सेफ्टी किट योजना का लाभ दिया गया। इसके अतिरिक्त नगर पंचायत कोडरमा और नगर परिषद् झुमरी तिलैया के संचालित विभिन्न योजनाओं की परिसंपत्तियों का वितरण किया गया।

कार्यक्रम के दौरान उप विकास आयुक्त लोकेश मिश्रा, अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी सुभाष यादव, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी आरती कुमारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला गव्य विकास पदाधिकारी, नगर प्रशासक जितेंद्र कुमार जैसल, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शिवनंदन बड़ाईक, प्रखंड प्रमुख सत्यनारायण यादव, सहायक जनसंपर्क अधिकारी अविनाश मेहता समेत लाभुकगण व दीदियां मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons