जिले मे 63 स्थानों पर छापेमारी, 34 पर प्राथमिकी दर्ज
- बिजली चोरी करने पर लगाया गया जुर्माना
कोडरमा। बिजली चोरी को रोकने के लिए विभाग के द्वारा बुधवार को झुमरी तिलैया, कोडरमा और डोमचांच के अलग-अलग स्थानों पर छापामारी की गई। जिसमें बिजली चोरी को लेकर 34 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। जबकि इन लोगों पर दो लाख 28 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। इस बाबत बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार सिंह ने बताया कि झुमरी तिलैया के 63 स्थानों पर छापामारी हुई, जहां बिजली चोरी को लेकर 12 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। इन सब ऊपर एक लाख 18 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।
बताया कि कोडरमा के 41 स्थानों पर छापामारी हुई जहां बिजली चोरी को लेकर 13 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। इन सब पर 54 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। वहीं डोमचांच के 36 स्थानों पर छापामारी हुई बिजली चोरी को लेकर 9 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। इन सब ऊपर 56 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। जबकि सभी लोगों पर पहले से 3,59,153 रुपए पहले से बाकी था। कार्यपालक अभियंता ने बताया कि बिजली चोरी को रोकने के लिए समय-समय पर छापामारी अभियान चलता रहेगा। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपने बकाया बिजली बिलों का भुगतान शीघ्र करने की जरूरत बताई है।