जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रखंड मुख्यालय स्थित वेयर हाउस का किया निरीक्षण
- जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में खोला गया वेयर हाउस
- उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
गिरिडीह। लोकसभा आम चुनाव व गांडेय विधानसभा उप चुनाव को लेकर बुधवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा प्रखंड कार्यालय स्थित वेयर हाउस का निरीक्षण किया। इस दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में वेयर हाउस को खोला गया। इस दौरान उपायुक्त के द्वारा वेयर हाउस की सुरक्षा व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, वीवीपीएटी हॉल, बीयू हॉल के साथ आवश्यक विभिन्न पहलुओं का जायजा लिया गया। वहीं उत्क्रमित मध्य विद्यालय महेशलुंडी, डिस्पैच सेंटर व विवाह भवन का निरीक्षण करने के बाद उत्क्रमित मध्य विद्यालय, महेशलुंडी डिस्पैच में उपलब्ध व्यवस्थाओं की वस्तु स्तिथि का जायजा लिया गया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
मौके पर उपायुक्त श्री लकड़ा ने कहा कि सुरक्षा संबंधी व्यवस्थाओं के अलावा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित सभी मापदण्डों के अनुपालन को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया है। वेयर हाउस गेट पर लगाये गये सील की जांच करते हुए परिसर में प्रतिनियुक्त जवानों के साथ परिसर व कमरों में लगे सीसीटीवी कैमरे एवं अग्निशमन यंत्रों का अवलोकन करते हुए समय-समय पर फायर बॉक्स मशीनों की जाँच करते रहने का निर्देश दिया गया है।
मौके पर उपायुक्त के साथ उप विकास आयुक्त, आईएएस प्रशिक्षु, भूमि सुधार उप समाहर्ता, सहित सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के अलावे निर्वाचन कार्यालय के कर्मी व पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।