वैश्विक संकट की घड़ी में त्रासदी से लड़ना सामुहिक जिम्मेवारी: राज
गिरिडीह। कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप और समाज में फैल रही अराजकता को देखते हुए लोजपा के राष्ट्रीय महासचिव राजकुमार राज ने केंद्र और राज्य सरकार को आपसी मतभेदों को भूलकर एकता का परिचय देते हुए संकट से उबरने का कार्य करने की मांग की है। कहा है कि इस त्रासदी की घड़ी में इससे ना सिर्फ जनता का भला होगा बल्कि देश का भी भला होगा। कहा कि यह बहुत ही विषम परिस्थिति है और ऐसे में ना सिर्फ सत्ता में काबिज लोगों को बल्कि गैर सत्ताधारी को भी मिलकर सहयोग करना चाहिए और इस त्रासदी की घड़ी से निकलने का रास्ता ढूंढना चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के बीच का मतभेद देखने को मिल रहा है आज इसका परिणाम है कि लोग अपेक्षा का शिकार हो रहे हैं। उन्होने आग्रह करते हुए कहा कि अभी आपसी मतभेदों पर न उलझकर एकता का परिचय देते हुए जनहित में कार्य करने का काम करें।
Please follow and like us: