LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन सक्रिय

  • उपायुक्त ने रेलवे स्टेशन, अस्पताल सहित बाजार का किया निरीक्षण
  • आपकी सुरक्षा आपके हाथ में, कोरोना से जंग में दें साथ: उपायुक्त

कोडरमा। कोडरमा में कोरोना संक्रमण बढ़ने का सिलसिला लागातार जारी है। जिसे देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह सजग एवं तैयार है। साथ ही लोगों से राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराया जा रहा है ताकि कोविड-19 के संक्रमण को नियंत्रित किया जा सके। इसी क्रम में शुक्रवार को उपायुक्त रमेश घोलप ने झुमरी तिलैया के ब्लॉक मैदान मे लगाये गये हाट बाजार का निरीक्षण करते हुए हाट बाजार में सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन व मास्क पहनने के साथ-साथ दुकानों में हैंड वास व सेनेटाइजर की उपलब्धता इत्यादि का जायजा लिया। उपायुक्त ने नगर प्रशासक के द्वारा हाट बाजार के दुकानदार को थ्री लेयर मास्क उपलब्ध कराने को कहा। उपायुक्त ने कहा कि प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, नगर प्रशासक व थाना प्रभारी अपने-अपने स्तर से माइकिंग करा कर कोरोना से बचाव हेतु वृहद रुप से प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरुक करेंगे।

कहा कि कोरोना के कारण हालात बहुत खराब होते जा रहे हैं। भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें। अपने व अपने परिवार के सदस्यों में किसी प्रकार का लक्षण दिखे तो जांच जरुर करवायें। सही समय पर उपचार प्रारम्भ करने से इसके मारक क्षमता से बचा जा सकता है। उन्होंने बताया कि ट्रेन व अन्य साधनों के द्वारा बाहरी व अन्य राज्यों से लोग कोडरमा जिले में आ रहे हैं, जिनकी लगातार कोविड जांच की जा रही है। जांच के क्रम में कई लोग संक्रमित पाये गये। पिछले साल के तुलना में इस वर्ष कोरोना से हालात खराब हैं, इससे हमें अधिक सर्तक व सावधान रहने की जरुरत है।

सब्जी विक्रेताओं से वैक्सीन लगाने की अपील

उपायुक्त ने सभी फल व सब्जी विक्रेताओं से अपील करते हुए कहा कि जिनकी 45 वर्ष या इससे अधिक उम्र है, वे सभी लोग वैक्सीन जरुर लगवायें। साथ ही अपने आस-पास व पड़ोसियों को भी टीका लगाने के लिए प्रेरित करें। यह वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है।

उपायुक्त ने रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण, दिये आवश्यक निर्देश

उपायुक्त ने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस क्रम में बाहरी राज्यों से आ रहे लोगों की कोविड जांच को लेकर कई दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजीत को निर्देश दिया कि बाहरी राज्यों से आ रहे सभी लोगों को ट्रूनेट व आरटीपीसीआर से कोविड जांच करवाएं। साथ ही जांच स्थल पर आवश्यक रूप से ऑक्सीमीटर व थर्मल स्कैनर रखने का निर्देश दिये। वहीं थाना प्रभारी को पुलिस बल की तैनाती को लेकर भी निर्देश दिया गया।

निजी अस्पताल का निरीक्षण कर 50 प्रतिशत बेड आरक्षित रखने का निर्देश

सरकार के द्वारा सभी निजी अस्पतालों में 50 प्रतिशत बेड कोरोना से संक्रमित मरीजों के लिए अरक्षित रखने का निर्देश प्राप्त है। जिसमें कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए उक्त अस्पतालों में सारी सुविधा उपलब्ध होना चाहिए। ताकि किसी भी संक्रमित मरीज को किसी तरह का कोई दिक्कत न हो। उपायुक्त ने तिलैया स्थित निजी अस्पताल आर्यन हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने अस्पताल में मौजूद सुविधाओं का जायजा लेते हुए कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 50 प्रतिशत बेड आरक्षित रखने का निर्देश दिया।

उपायुक्त का जिलेवासियों से अपील

जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए उपायुक्त रमेश घोलप ने जिलेवासियों से अपील किया है कि आपकी सुरक्षा आपके हाथ में है, आप सभी कोरोना से जंग में जिला प्रशासन का साथ दें। सरकार के द्वारा बनाए गए गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए घर में रहें। ताकि सुरक्षित रह सकें। उन्होंने अत्यंत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलने एवं घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनने, सामाजिक दूरी का अनुपालन सुनिश्चित करने की अपील की है।

उपायुक्त के साथ थे मौजूद

मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार, सिविल सर्जन डॉ एबी प्रसाद, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शिवनंदन बड़ाईक, प्रखंड विकास पदाधिकारी रोशमा डुंगडुंग, अंचल अधिकारी अनिल कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजीत, फ्लू कॉनर नोडल पदाधिकारी डॉ शरद, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार व अन्य मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons