LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

जरूरतमंदों के बीच मास्क व राशन किट का वितरण

राशन किट से गरीबों को मिलेगी राहत : शर्मा

गिरिडीह। आदर्श ग्राम विकास सेवा समिति के द्वारा शुक्रवार को सिरसिया में गरीबों के बीच मास्क व राशन किट का वितरण किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता कृष्ण मुरारी शर्मा उपस्थित थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि राशन किट से गरीबों को काफी राहत मिलेगी। उन्होंने आदर्श ग्राम विकास सेवा समिति द्वारा गरीबों के बीच राशन किट और मास्क वितरण कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण समाज का हर तबका प्रभावित हुआ है। समित्ति के सचिव बासुदेव शर्मा ने कहा कि कोरोना संक्रमण से गरीब, मजदूर, एकल परिवार, विकलांग सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। कहा कि ऐसे लोग विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे हैं। गरीबों के बीच भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। ऐसे में नई दिल्ली की संस्था गूंज के सहयोग से प्रभावितों के बीच राशन किट उपलब्ध करवाया जा रहा है। राशन किट वितरण के पूर्व सभी के हाथों को सेनिटाइज करवाकर मास्क का वितरण भी किया गया। सभी लोगों से लॉकडाउन का पालन करने, मास्क पहनने व सामाजिक दूरी बनाये रखने की अपील की गई साथ ही सभी से वैक्सीन लेने की अपील भी की गई।

90 महिलाओं के बीच हुआ राशन किट का वितरण

कार्यक्रम में कुल 90 गरीब महिलाओं के बीच राशन किट का वितरण किया गया। मौके पर कार्यक्रम में प्रोग्राम मैनेजर मो मुस्तकिम, रविन्द्र कुमार, बिलालउद्दीन, सरिता देवी, मंजू देवी, खेमिया देवी, समीना खातुन, ललीता देवी, रेशमी देवी, रीना देवी, मंजू देवी, सुमित्रा देवी सहित कई लोग मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons