LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

दिव्यांगता जांच शिविर में उमड़ रही है दिव्यांगों की भीड़

  • 85 दिव्यांगों की हुई जांच

गिरिडीह। गावां पंचायत भवन में सोमवार को विशेष दिव्यांगता जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए दिव्यांगों की भीड़ जमा हो गई। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गावां के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. चन्द्रमोहन कुमार ने बताया कि शिविर में दिव्यांग लोगों की जांच कर प्रमाण पत्र देने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से विशेष शिविर का आयोजन किया गया है। इस स्वावलंबन कार्ड के माध्यम से भारत में दिव्यांग व्यक्ति कई योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।

बताया कि सरकार दिव्यांग लोगों के लिए कई योजनाएं चला रही है। लेकिन इन योजनाओं का लाभ उन्हीं लोगों को मिलता है। जिसके पास दिव्यांगता प्रमाण पत्र है। दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने के लिए शिविर लगाकर दिव्यांग लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। इस दौरान हड्डी रोग, दृष्टि बाधित नेत्र रोग, मानसिक रोग, मूकबघिर सहित अन्य दिव्यांगों की जांच की गई। समाचार भेजे जाने तक कुल 85 दिव्यांग जनों की जांच की गई थी। विशेष जांच शिविर में डॉ वीरेंद्र कुमार व डॉ दीपक कुमार उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons