LatestNewsकोडरमा

जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये आमजनों की समस्या से अवगत हुई उप विकास आयुक्त

कोडरमा। कोडरमा समाहरणालय परिसर में बुधवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में उप विकास आयुक्त आर रॉनिटा व अपर समाहर्ता अनिल तिर्की ने संयुक्त रुप से जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये ग्रामीणों की समस्यों को सुना एवं प्राप्त आवेदनों पर संबंधित पदाधिकारियों को समस्या समाधान को लेकर निर्देश दिये। इस दौरान डोमचांच निवासी किशुन शुंडी ने जमीन हड़पने व खाराखुट की रहने वाली संगीता देवी ने अपने जमीन पर अवैध रुप से कब्जा से संबंधित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी। उप विकास आयुक्त ने संबंधित अंचल अधिकारी को मामले की जांच करते हुए प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रमोद राम, लिपिक सौरभ व अन्य मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons