LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने लिया कोविड-19 वैक्सीन के दूसरे डोज का टीका

कोडरमा। सदर अस्पताल सेशन साइट में उपायुक्त रमेश घोलप व पुलिस अधीक्षक डॉ एहतेशाम वकारिब ने कोविड वैक्सीन का दूसरे डोज का टीका लगवाया। वैक्सीन का दूसरा टीका लेने के बाद उन्होंने 30 मिनट तक ऑर्ब्जवर रुम में बिताया। उपायुक्त ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि वैक्सीन लेने के बाद किसी भी प्रकार की परेशानी महसूस नहीं हो रही है। वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

गंभीर बिमारी से ग्रस्त भी लगवाएं टीका: उपायुक्त

उपायुक्त ने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन के द्वितीय चरण में वैसे लोग जिनकी उम्र 60 वर्ष या इससे अधिक उम्र वाले लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है। साथ ही 45 वर्ष से 59 वर्ष के उम्र वाले वैसे लोग जो हदृय रोग से संबंधित, कैंसर, किडनी लीवर, 10 वर्ष से अधिक मधुमेह बीमारी से ग्रासित, एड्स, कैंसर, सिरोसिश, अस्थमा, लिम्फोमा, ल्युकेमिया व विभिन्न बीमारियों से ग्रासित दिव्यांग को कोविड का टीका लगाया जा रहा है। वैसे सभी लोग निःसंकोच होकर कोविड का टीका लगवाएं। यह पूरी तरह से सुरक्षित टीका है। किसी भी प्रकार के अफवाहों पर ध्यान न दें।

वैक्सीनेशन में बढ़चढ़कर हिस्सा ले: पुलिस अधीक्षक

पुलिस अधीक्षक डॉ एहतेशाम वकारिब ने वैक्सीन लेने का बाद कहा कि मैं बिल्कुल स्वास्थ महसूस कर रहा हूं। जिलेवासियों से अपील किये कि वैक्सीनेशन में बढ़चढ़कर हिस्सा लें।

वैक्सीनेटर को किया सम्मानित

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने सदर अस्पताल के कोविड वैक्सीन पर वैक्सीनेटर संजू कुमारी को बुके दे कर सम्मानित किये।

ये थे मौजूद

इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ एबी प्रसाद, उपाधीक्षक डॉ रंजन, जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार, जिला कोविड कोषांग के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शरद कुमार, डीपीएम महेश कुमार उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons