LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

उपायुक्त ने समाहरणालय में स्थित कार्यालयों का निरीक्षण किया

कोडरमा। उपायुक्त आदित्य रंजन ने शनिवार को समाहरणालय परिसर में स्थित कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभी कार्यालय के पदाधिकारियों एवं कर्मियों से संवाद कर उनका परिचय प्राप्त किया। मौके पर उन्होंने कहा कि तय समय के अनुसार ही सभी कर्मी कार्यालय में प्रवेश करें साथ ही निर्धारित समय से पहले कोई भी कर्मी कार्यालय न छोड़ें। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी कर्मचारियों को निष्ठापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही वैश्विक महामारी कोरोना के फैलाव से बचने एवं रोकथाम के लिए आवश्यक सतर्कता बरतते हुए कोविड समुचित व्यवहार का अनुपालन करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जिस कार्यालय में हम कार्य करते हैं उस परिसर की साफ सफाई हमारी नैतिक जिम्मेवारी है। सभी कर्मियों को उन्होंने निर्देश दिया कि न सिर्फ वे अपने कार्यस्थल को स्वच्छ रखें बल्कि अन्य लोगों को भी गंदगी न फैलाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने अगले दो दिनों के अंदर सभी कार्यालयों की समुचित साफ-सफाई, फाइलों को विधिवत संधारण के साथ-साथ उसको नियत स्थान में रखने का निर्देश दिया।

ड्रेस कोड के साथ आएं कार्यालय, नेमप्लेट का करें उपयोग

उपायुक्त आदित्य रंजन ने अनावश्यक फाइल और कागजात को अलग रखने के निर्देश दिये। कहा कि कर्मी अपने कार्यस्थल और अपने टेबल में आवश्यक रूप से नेमप्लेट प्रदर्शित करें साथ ही उन्होंने सभी कर्मचारियों को अपने अपने ड्रेस कोड के अनुसार ही कार्यालय में आने की बात कही। उपायुक्त सबसे पहले जिला स्थापना शाखा का निरीक्षण किया। इसके बाद जिला नजारत शाखा, जिला नीलाम पत्र शाखा, जिला स्थापना शाखा, विधि शाखा, सामान्य शाखा, जिला भू-अर्जन, राजस्व, झारनेट, जिला अभिलेखागार, सूचना एवं विज्ञान, निर्वाचन, आपूर्ति, उत्पाद कार्यालय का निरीक्षण किया। इस मौके पर अपर समाहर्ता अनिल तिर्की, स्थापना उप समाहर्ता पारस यादव, गोपनीय प्रभारी जयपाल सोय, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रमोद राम, जिला परिवहन पदाधिकारी भगीरथ प्रसाद व अन्य मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons