उपायुक्त ने की स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर बैठक
कोडरमा। स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर मंगलवार को समाहरणालय सभागार में बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त आदित्य रंजन ने की। इस दौरान उन्होने निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए कोविड 19 अनुकूल व्यवहार के साथ राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस को मनाया जाएगा। पूरे झंडोत्तोलन समारोह में आम एवं खास सभी को कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। उन्होने बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को इससे संबंधित विभिन्न दिशा निर्देश दिये।
- कोविड 19 का खतरा अभी टला नहीं
उपायुक्त श्री रंजन ने कहा कि कोविड- 19 का खतरा अभी संपूर्ण रूप से टला नहीं है। विशेषज्ञों द्वारा थर्ड वेब की संभावना व्यक्त की जा रही है। इसे लेकर हमें और सतर्क रहने की जरूरत है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पारस्परिक दूरी का पालन करते हुए मास्क पहनना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि मुख्य समारोह स्थल बागीटांड़ स्टेडियम समेत विभिन्न सरकारी कार्यालयों में झंडोत्तोलन के दौरान संबंधित कार्यालय के कार्यालय प्रधान मास्क, सेनेटाइजर समेत अन्य व्यवस्था करेंगें। झंडात्तोलन स्थलों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का निर्देश दिये। बैठक में मुख्य समारोह स्थल बागीटांड स्टेडियम के मैदान को समतलीकरण, साफ-सफाई, मुख्य समारोह स्थल की घेराबंदी, वाटरप्रुफ पंडाल एवं बैठने की व्यवस्था, पेयजल, चिकित्सा, साउंड सिस्टम की व्यवस्था, झंडाध्झंडोतोलन की तैयारी, विधि-व्यवस्था आदि को लेकर विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों को अलग अलग जिम्मेवारी दी गई।
- 11 अगस्त से होगा परेड का पूर्वाभ्यास
बैठक में निर्णय लिया गया है कि आगामी 11 अगस्त पूर्वाह्न 08.30 बजे से परेड का पूर्वाभ्यास मुख्य समारोह स्थल पर होगा। साथ ही 13 अगस्त को फुलड्रेस रिहर्सल किया जायेगा। उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से कहा कि आगे राज्य सरकार से इस दिशा में जो भी दिशादृनिर्देश प्राप्त होगा। उसका अनुपालन किया जाएगा। बैठक का संचालन जिला नजारत उप समाहर्ता श्री जयपाल सोय ने किया।
- तय हुए झंडोत्तोलन कार्यक्रम के समय
बैठक के दौरान विभिन्न स्थलों पर होने वाले झंडोत्तोलन के समय निर्धारित किए गए। इसके अनुसार सर्वप्रथम पूर्वाह्न 07.45 बजे उपायुक्त आवास में झंडोत्तोलन किया जाएगा। तत्पश्चात पूर्वाह्न 09.05 बजे सार्वजनिक समारोह बागीटांड स्टेडियम, पूर्वाह्न 09.45 बजे समाहरणालय भवन, पूर्वाह्न 09.50 बजे पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पूर्वाह्न 10.10 बजे जिला परिषद् कार्यालय, पूर्वाह्न 10.15 बजे अनुमंडल कार्यालय, पूर्वाह्न 10.20 बजे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय, पूर्वाह्न 10.30 बजे नगर पंचायत कार्यालय कोडरमा व पूर्वाह्न 11.00 बजे पुलिस लाईन में झंडोत्तोलन किया जाएगा।
- बैठक में रहे मौजूद
बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ एहेतशाम वकारिब, उप विकास आयुक्त लोकेश मिश्रा, निदेशक डीआरडीए नेलसम एयोन बागे, अपर समाहर्ता अनिल तिर्की, अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार, डीएसपी संजीव कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार, जिला योजना पदाधिकारी राम निवास प्रसाद सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी भागीरथ प्रसाद, जिला कृषि पदाधिकारी सुरेश तिर्की, श्रम अधीक्षक अभिषेक वर्मा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शिवनंदन बड़ाईक व समेत वरीय पदाधिकारी मौजूद थे।