कोविड की संभावित तीसरी लहर को लेकर उपायुक्त ने की बैठक
कोडरमा। वैश्विक महामारी कोविड-19 के आने वाले संभावित तीसरी लहर को देखते हुए बुधवार को उपायुक्त रमेश घोपल ने समाहरणालय सभागार में स्वास्थ्य विभाग के साथ बैठक की। गौरतलब है कि कोरोने वायरस के तीसरे लहर में 18 साल के कम उम्र वाले बच्चों को संक्रमित होने की संभावना है। बैठक में निजी अस्पतालों के शिशु रोग विशेषज्ञ शामिल हुए। शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नरेश पंडित व डॉक्टर विकास चंद्रा ने कोविड के संभावित तीसरी लहर पर अपना अनुभव साझा किया। उन्होंने आने वाले समय के लिये सुरक्षा के मद्देनजर इंडोर को विकसित करने, दवाई, इंफ्रास्ट्रक्चर, लॉजिस्टिक आदि उपलब्ध कराने का सुझाव दिये। उपायुक्त ने सिविल सर्जन को निर्देश देते हुए कहा कि जल्द ही सारी सुविधाएं व व्यवस्था उपलब्ध कराएं। निजी अस्पताल के डॉक्टर नरेश पंडित व विकास चंद्रा ने बेड की उपलब्ध कराने की बात कही। उपायुक्त ने 0 से एक माह, 01 माह से 10 साल, 10 साल से 18 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों का इलाज हेतु समुचित व्यवस्था अविलंब शुरू करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया। मौके पर उप विकास आयुक्त आर रॉनिटा, निदेशक डीआरडीए नेलसम एयोन बागे, अपर समाहर्ता अनिल तिर्की, अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार, सिविल सर्जन डॉ एबी प्रसाद, उपाधीक्षक डॉ रंजन, डॉ संदीप, डॉ सुरेंद्र, डॉ राकेश्वर, डॉ नरेश पड़ित, डॉ विकास चंद्रा व अन्य मौजूद थे।