उपायुक्त ने बीडीओ को दिये मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश
- सरकार ने गिरिडीह जिला के लिए उपलब्ध कराया आवंटन
गिरिडीह। झारखंड सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर उपायुक्त नमन प्रवेश लकड़ा ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया है। उपायुक्त ने मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के व्यापक प्रचार प्रसार को लेकर सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया है। इस संदर्भ में उपायुक्त ने पत्र प्रेषित कर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए उक्त योजना का सफल क्रियान्वयन जमीनी स्तर पर सुनिश्चित कराएं। ताकि उक्त योजनाओं से योग्य लाभुकों को लाभान्वित किया जा सके।
उपायुक्त श्री लकड़ा ने बताया कि सरकार के सचिव, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा जिला को आवंटन उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति के लिए 08 लाख, अनुसूचित जनजाति के लिए 12 लाख तथा पिछड़ी जाति के लिए 15 लाख रुपए राशि की आवंटन उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना सरकार की महत्वपूर्ण कल्याणकारी योजना है। योजना की महत्ता को ध्यान में रखते हुए गरीबी रेखा से नीचे गुजर-बसर करने वाले यथा राशन कार्डधारी/अंत्योदय राशन कार्डधारी/ हरा राशन कार्डधारी लाभुकों को स-समय लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से जिले के सभी प्रखंडों में प्रखंडवार लक्ष्य निर्धारित किया गया है