विश्व ओलंपिक दिवस पर दूसरे दिन हुआ साइकिल रैली का आयोजन
- युवाओं के साथ कई खिलाड़ी हुए शामिल
गिरिडीह। विश्व ओलंपिक दिवस के दूसरे दिन शुक्रवार को गिरिडीह ओलंपिक एसोसिशन ने साइकिल रैली का आयोजन किया। ओलंपिक एसोसिशन की ओर से शुक्रवार की सुबह निकले साइकिल रैली में एसोसिशन के सचिव गुलाम रब्बानी, की्डा भारती के जिला संयोजक अमित स्वर्णकार, नूरुल होड्डा, रितेश सिन्हा के साथ कई खिलाड़ी और चाहत साहू भी शामिल हुई। जिसमे क्रिकेटर, हॉकी खिलाड़ी और फुटबॉल खिलाड़ी भी शामिल थे। झंडा मैदान से साइकिल रैली निकल कर पूरे शहर का भ्रमण करते हुए वापस झंडा मैदान पहुंच कर समाप्त हुआ।
मौके पर सचिव गुलाम रब्बानी ने कहा की हर रोज हर एक व्यक्ति साइकिलिंग करे, तो वो हर बीमारी से दूर रह सकते है। क्योंकि साइकिलिंग से फिजिकल फिटनेस बना रहता है। सचिव ने कहा की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ओलंपिक दिवस मनाया जा रहा है। जिसे युवा वर्ग अपने फिजिकल फिटनेस के प्रति जागरूक रहे।
Please follow and like us: