उपायुक्त आदित्य रंजन ने किया नगर परिषद् झुमरी तिलैया क्षेत्र का भ्रमण
कोडरमा। सड़क, चैराहे वही हैं, लेकिन समय के साथ ट्रैफिक कई गुना बढ़ गया है। वाहनों का संचालन सुगमता से हो और ट्रैफिक मे जाम की हालात न बनें, इसके लिए जिला प्रशासन कोडरमा के द्वारा कई कार्य किये जा रहे हैं। झुमरी तिलैया नगर परिषद् अंतर्गत ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने के साथ-साथ विकास योजनाओं से संबंधित कई कार्य किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को उपायुक्त आदित्य रंजन ने झुमरी तिलैया नगर परिषद् क्षेत्र का भ्रमण किया। उपायुक्त ने चाण्डक कैंपस, अशोका होटल के पीछे सब्जी मंडी, भास्कर तालाब, सरकारी बस स्टैंड व गांधी स्कूल मैदान का आदि क्षेत्रों का भ्रमण किया। अशोका होटल के पीछे सब्जी मंडी का निरीक्षण करते हुए उपायुक्त ने नगर प्रशासक, झुमरी तिलैया नगर परिषद् को सब्जी मंडी अंतर्गत स्लैब, नाली, मुख्य द्वार का मरम्मति करवाने का निर्देश दिया। साथ ही भेडिंग जोन चबुतरा का घेराबंदी करने का भी निर्देश दिया।
- भास्कर तालाब की साफ-सफाई, मरम्मति वह खाली जमीन पर लगाएं पौधे
उपायुक्त श्री रंजन ने भास्कर तालाब के निरीक्षण के क्रम में प्रवासी केयर सेंटर के लिए सामुदायिक भवन की साफ-सफाई एवं मरम्मति कराने का निर्देश दिया। साथ ही खाली जमीन में पौधारोपण करने एवं शेड का निर्माण करवाने की बात कही।
- दल-दल स्थल व गड्डे में डस्ट भरवाना करें सुनिश्चित
शहर में बड़े बसों का आवागमन के समय उत्पन्न ट्रैफिक के निस्पादन हेतु उपायुक्त श्री रंजन ने सरकारी बस स्टैंड का जायजा लिया। उपायुक्त ने जिला खनन पदाधिकारी को दल-दल स्थल व जहां-जहां गड्डे हैं, वहां पर डस्ट भरवाने को कहा। सरकारी बस स्टैंड में खाली जमीन के चारों ओर दुकानों का निर्माण करवाने का नगर प्रशासक को निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त गांधी स्कूल मैदान में प्रस्तावित भेडिंग मार्केट का निर्माण हेतु नगर प्रशासक को कहा।
- सीडी बालिक उच्च विद्यालय का लिया जायजा
उपायुक्त ने अपने दौरे के क्रम में सीडी बालिक उच्च विद्यालय का भी निरीक्षण किया। उपायुक्त ने स्कूल की नियमित रुप से साफ-सफाई करवाने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया। पुस्तकालय के छत पर रेंलिग निर्माण करने का भी निर्देश दिया गया। इस मौके पर उप विकास आयुक्त लोकेश मिश्रा, अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी अलका जायसवाल, नगर प्रशासक सुरेश यादव, अंचल अधिकारी अनिल कुमार व अन्य मौजूद थे।