गपेय में संचालित अवैध शराब के खिलाफ उत्पाद विभाग की कार्रवाई
- भारी मात्रा में बरामद हुई शराब बनाने वाली सामाग्री, आरोपी फरार
गिरिडीह। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गपाई में उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा उत्पाद निरीक्षक बीके सिंह के नेतृत्व में अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी की गई। इस दौरान इलाके तूफानी मंडल, अमर मंडल, सोहन राणा द्वारा संचालित अवैध शराब बनाने वाली भट्टी को नष्ट करते हुए करीब 1600 किलोग्राम जावा महुआ को भी नष्ट किया गया। इस दौरान 80 लीटर महुआ शराब भी जप्त किया गया। पुलिस को भनक लगते ही अवैध शराब कारोबार करने वाले भागने में सफल रहे।
टीम का नेतृत्व कर रहे उत्पाद निरीक्षण बीके सिंह ने कहा कि अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। कहा कि अवैध रूप से शराब बनाने वालों के खिलाफ न्यायालय में अभियोग दर्ज किया गया है। साथ ही उनके विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
छापेमारी दल में सहायक अवर निरीक्षक प्रमोद प्रसाद, गृह रक्षा वाहिनी के अजय कुमार सिंह, रामबचन प्रसाद, सुरेंद्र यादव, सीताराम राय, वरुण राय, नवल किशोर विश्वकर्मा, भीम लाल महतो, नरसिंह प्रसाद तिवारी एवं जिला बल के जवान भी शामिल थे।