दंत चिकित्सक के बंद घर में हुई चोरी, 50 हजार नगद सहित पांच लाख के जवर पर किया हाथ साफ
- पत्नी के साथ बेटी का इलाज कराने दिल्ली गए थे चिकित्सक
गिरिडीह। नगर थाना क्षेत्र के शांति नगर, भंडारीडीह में चोरों ने दंत चिकित्सक के घर में चोरी की घटना को अंजाम देते हुए 50 हजार नगद समेत करीब पांच लाख के जेवरात व अन्य सामानों पर हाथ साफ़ कर दिया। बताया जाता है कि दंत चिकित्सक डॉ. मुर्शिद करीम बच्ची के ट्रीटमेंट के लिए वे परिवार के साथ 14 मार्च को दिल्ली एम्स गए थे। जब वे शनिवार को घर पहुंचे तो घर का ताला टूटा हुआ मिला। अंदर पहुंचे तो देखा कि सभी कमरे का ताला टूटा हुआ है और चोर अलमारी का भी लॉक तोड़कर इसमें पड़े जेवर और नगद अपने साथ ले गए। वहीं कमरे में पड़े सामान को इधर उधर कर दिया। बताया कि चोरों ने उनके घर से लगभग 50 हजार नगद और 5 लाख मूल्य के जेवरात की चोरी कर ली है। घटना को लेकर भुक्तभोगी दंत चिकित्सक डॉ. मुर्शिद करीम ने पुलिस से अविलंब मामले की जांच कर चोरों को पकड़ने की मांग की है।
Please follow and like us: