रामनवमी के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने पत्रकारों के साथ की बैठक
- संवेदनशील मुद्दो पर सहयोग करने का किया आग्रह
गिरिडीह। नगर थाना परिसर में शनिवार को पुलिस प्रशासन और पत्रकारों के बीच रामनवमी पर्व में विधि व्यवस्था को बनाए रखने को लेकर एक बैठक हुई। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने पत्रकारों से व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की। बैठक के दौरान पत्रकारों से कहा गया कि संवेदनशील मुद्दे पर ध्यान देते हुए विधि व्यवस्था को बनाए रखने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करें। इस दौरान पत्रकारों को पुलिस मित्र का टी-शर्ट दिया गया। मौके पर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी, मुफस्सिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान, इंस्पेक्टर विनय राम, पचंबा थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह, प्रेस क्लब के सचिव अरविंद कुमार सहित विभिन्न मीडिया हाउस के पत्रकार उपस्थित थे।
मौके पर डीएसपी मुख्यालय संजय राणा ने बताया कि पत्रकारों के साथ बैठक कर रामनवमी पर्व में विधि व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की गई। इस दौरान सभी पत्रकारों ने प्रशासन को हर संभव मदद का भरोसा दिया है। उन्होंने लोगों से शांति व्यवस्था में रामनवमी पर्व मनाने की अपील की।