LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

घटवार आदिवासी महासभा ने किया प्रदर्शन, झामुमो विधायक का किया पुतला दहन

  • विधायक चमरा लिंडा ने घटवार आदिवासी समाज पर की थी टिप्पणी

गिरिडीह। घटवार जाति पर विवादित टिप्पणी करने के विरोध में मंगलवार को घटवार आदिवासी महासभा जिला कमेटी के बैनर तले शहर के टॉवर चौक पर प्रदर्शन किया और झामुमो विधायक चमरा लिंडा का पुतला दहन किया। प्रदर्शन में काफी संख्या में समाज लोग शामिल थे। मालूम हो कि 16 फरवरी को बिशनपुर विधायक चमरा लिंडा ने घटवार जाति के प्रति विवादित टिप्पणी किया था। विधायक ने आदिवासी अधिकार महारैली में घटवार समाज को किसी भी सूरत में आदिवासी सूची में शामिल नहीं किए जाने से संबंधित प्रतिक्रिया व्यक्त किया था। इस बयान के बाद घटवार समाज में काफ़ी आक्रोश है।

प्रदर्शन के दौरान महासभा के जिला अध्यक्ष ठाकुर देव राय सहित अन्य पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि इस तरह के बयानबाजी करने वाले जनप्रतिनिधियों के खिलाफ कार्रवाई करें। कहा कि घटवार ऐतिहासिक जनजाति है जिनका नाम दशकों से चला आ रहा है। 33 जातियों में 11वां स्थान घटवार जाति का है। विधायक चमरा लिंडा द्वारा घटवार समाज के प्रति इस तरह के विवादित बयान दिया जाना काफी शर्मनाक है। जिसे किसी भी हालत में बर्दास्त नही किया जायेगा। कहा कि विधायक चमरा लिंडा जल्द से जल्द अपनी इस गलती के लिए माफी मांगे अन्यथा महासभा आंदोलन को बाध्य होंगे।

प्रदर्शन के दौरान रामेश्वर राय, विजय कुमार राय, दुर्गा सिंह, भुनेश्वर राय, रोहित राय, राजेंद्र राय, राजा राय, संतोष राय, विजय राय समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons