LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

सदर विधायक से मिला झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल

  • उनकी मांगों पर त्वरित कार्यवाही के लिए जताया आभार

गिरिडीह। झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की और उन्हें बधाई दी। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल में शामिल संघ के जिला सचिव मो. अख्तर अंसारी, मुन्ना प्रसाद कुशवाहा, मिथुन राज और राजेश प्रसाद सिंह ने उनका आभार जताते हुए कहा कि झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ ने 2 महीने पहले गिरिडीह जिले में सेवारत माध्यमिक शिक्षकों की लंबित सेवा पुस्तिका और सेवा संपुष्टि के निष्पादन के लिए ज्ञापन दिया था। सदर विधायक ने उसे तुरंत संज्ञान लेते हुए उपायुक्त गिरिडीह को लिखित रूप से आवश्यक कार्यवाही के लिए कहा था। जिसके बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी के स्तर से जिला स्थापना समिति में उपायुक्त के समक्ष रखा गया और संपुष्टि हेतु उसे अनुमोदित किया गया।

साथ ही जिले में सेवारत्त और कई सेवानिवृत्त हो चुके उच्च विद्यालय के शिक्षकों के वेतनमान का मुद्दा पिछले 15 वर्षों से चल रहा है इन्हें लेकर भी विधायक के प्रयास से जिला स्थापना समिति ने इस पर अपनी सहमति जताई है और अब उम्मीद है बहुत जल्द वेतन वेतनमान के लाभ के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्रवाई करेंगी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons