LatestNewsकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

डायन-बिसाही का नामजद अभियुक्त भाजपा नेता मंत्री समेत गिरिडीह डीसी-एसपी के साथ लेता दिखा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद

केस दर्ज होने के एक माह बाद भी पुलिस पूरा नहीं कर पाई अनुसंधान, पुलिस के सिस्टम का फायदा उठा रहा आरोपी भाजपा नेता

गिरिडीहः
स्थापना दिवस पर गिरिडीह प्रशासन ने सिहोडीह के बीएनएस डीएवी में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया था। कार्यक्रम में राज्य के मंत्री हफीजुल हसन के साथ डीसी राहुल सिन्हा, एसपी अमित रेणु, सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू समेत कई गणमान्य लोग और पुलिस की एक टीम मौजूद थी। तो इसी रंगारंग सास्ंकृतिक कार्यक्रम में ही महिला पर डायन बिसाही का आरोप लगाकर मारपीट के आरोपी भाजपा नेता कामेशवर पासवान भी मौजूद थे। वह भी तब जब मुफ्फसिल थाना में आरोपी भाजपा नेता कामेशवर पासवान के खिलाफ इस मामले में केस दर्ज होने के बाद मामले की जांच की जा रही है। लेकिन केस दर्ज हुए मामला एक माह बीतने को है। लिहाजा, पुलिस ने इस नामजद अभियुक्त को ना तो मामले में क्लीनचिट ही दिया है और ना ही जांच पूरा किया है। वैसे हैरान करने वाली तस्वीर तो यह रही कि मुफ्फसिल थाना के इस नामजद अभियुक्त भी उसी लाईन में है। जिसमें सूबे के मंत्री हफीजुल हसन के साथ डीसी राहुल सिन्हा, सदर विधायक सोनू बैठे है। इसे भी बड़ी हैरानी की बात तो यह है कि डायन बिसाही और मारपीट के नामजद अभियुक्त भाजपा नेता कामेशवर पासवान उसी लाईन में बिल्कुल एसपी अमित रेणु के साथ बैठे है। मंत्री और डीसी, एसपी समेत इतने वीआईपी के करीब बैठने के बाद भी पुलिस का ध्यान मुफ्फसिल थाना के इस नामजद अभियुक्त पर गया ही नहीं।

और आरोपी तमाम गणमान्य लोगों के मौजूदगी में स्थापना दिवस पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का लुत्फ उठाता रहा। जबकि पुलिस पहले कहती रही कि आरोपी भाजपा नेता फरार चल रहे है। लेकिन आरोपी जब राज्य और जिले के इन वीवीआईपी के साथ बैठा हो, तो फिर डर किस बात का। लिहाजा, हालात समझा जा सकता है कि राज्य सरकार भले ही डायन-बिसाही मामले में दडांत्मक कार्रवाई की बात करे। और दुसरी तरफ इसी मामले का नामजद अभियुक्त मंत्री और अधिकारियों के साथ कार्यक्रम साझा कर रहा हो। तो फिर डर काहे का। वैसे इस मामले में आरोपी भाजपा नेता के परिवार के किसी सदस्य की गिरफ्तार नहीं हुई है। जबकि पीड़ित महिला पहले ही केस के अनुसंधानकर्ता को सारे तथ्यों से अवगत करा चुकी है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons