गिरिडीह के गोवर्धन लाल नर्सिंग होम में कैफिटेरिया का हुआ शुभारंभ
गिरिडीहः
शहर के गोवर्धन लाल नर्सिंग होम के प्रांगण में कैफिटेरिया का उद्घाटन राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और पर्यावरण समिति के सदस्य राजकुमार राज और डा. तारक नाथ देव ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया।
नर्सिंग होम के संचालक डॉक्टर विकास लाल, चिकित्सक डा. आरती लाल, डॉ संदीप कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे। कैफिटेरिया के संचालक रौशन गुप्ता ने बताया कि इस रेस्टोरेंट्स से गोबर्धन लाल नर्सिंग होम के मरीजों एवं उसके सहयोगियों के भोजन के साथ साथ ऑनलाइन ऑर्डर पर भोजन डिलीवरी की भी व्यवस्था रखी गई है।
कैफिटेरिया के विषय में जानकारी देते हुए राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राजकुमार राज ने कहा कि इस कैपिटल या के माध्यम से जहां एक और मरीजों को एवं उनके सहयोगियों को आसानी से भोजन मिल पाएगी वहीं दूसरी ओर ऑनलाइन आर्डर करने पर अन्य लोगों को भी असुविधा मिल सकेगी। उम्मीद ही नहीं पूरा विश्वास है कि इस कैफिटेरिया के माध्यम से गिरिडीह को एक नई पहचान मिलेगी।