अवैध शराब के धंधेबाजों के खिलाफ चला पुलिस का डंडा
गिरिडीह। शराब के अवैध धंधेबाजों पर नकेल कसने के लिए जमुआ पुलिस ने कमर कस ली है। मंगलवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध धंधेबाजों के खिलाफ जमकर ड़डा चलाया। इस दौरान पुलिस ने बंधाटांड़ में छापामारी कर 135 लीटर तैयार शराब, 2250 किलो महुआ नष्ट करते हुए तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार भी किया है। वहीं पुलिस ने शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाले उपस्करों को जब्त कर किया है।
तीन की हुई गिरफतारी, शराब भटठा ध्वस्त
इस बाबत थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के बंधाटांड़ में अवैध रूप से शराब बनाये जाने की सूचना पुलिस को मिली थी। प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस दल ने छापामारी की। बताया कि छापामारी के दौरान गांव के सुरेंद्र मंडल, मनोज मंडल और झंडु मंडल के घर पर दबिश दी गई। पुलिस ने तीनों के यहां से देकर शराब जब्ती की है और तीनों धंधेबाजों को गिरफतार किया है। बताया कि तीनों के छह अलग अलग शराब भटठी को ध्वस्त किया गया है।