LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीह नगर निगम के अंकाक्षा कंपनी के सफाई कर्मियों के साथ दंबगो ने किया मारपीट

गिरिडीहः
अंकाक्षा मैनेजमेंट के सफाई कर्मियों ने गुरुवार को गिरिडीह नगर थाना में आवेदन देकर पांच लोगों पर मारपीट और जातिसूचक गाली देने का आरोप लगाकर केस दर्ज कराया है। अंकाक्षा मैनेजमेंट के जिन कर्मियों के साथ मारपीट किया गया। उनमें राजू दास और हुसैन आजाद शामिल है। इन दोनों भुक्तभोगियों कर्मियों ने थाना को आवेदन देकर जीतेन्द्र सिंह, अजीत सिंह, राजा राम राय, विकास, राजेश और दिलीप श्रीवास्तव शामिल है। भुक्तभोगियों कर्मियों ने इन आरोपियों पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए कहा कि गुरुवार को हुसैन आजाद और राजू दास कंपनी के बस पड़ाव स्थित डंप यार्ड में अपनी ड्यूटी कर रहे थे। इसी दौरान सभी आरोपी वहां पहुंचते ही दोनों को पहले जातिसूचक गाली दिया। दोनों सफाई कर्मियों ने जब गाली देने का विरोध करने लगे। तो आरोपियों ने दोनों को पीटना शुरु कर दिया। डंप यार्ड में मारपीट होने की सूचना मिलने पर कई और सफाई कर्मी भी वहां पहुंचे। लेकिन इसे पहले सभी आरोपी फरार हो चुके थे। भुक्तभोगी कर्मियों ने इन आरोपियों पर यह भी आरोप लगाया कि एक बार पहले भी उनके साथ मारपीट का प्रयास हो चुका है। लेकिन उस वक्त कंपनी के लोगों ने समझौता कराया था। इस बीच गुरुवार को सभी आरोपी डंप यार्ड में घुसकर मारपीट और जातिसूचक गाली देकर फरार हो गए।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons