बैंक कर्मी बनकर ठगने वाले छह अपराधियों को साइबर पुलिस ने दबोचा
- 11 मोबाइल जप्त , ठगी में अश्लील वीडियो का भी सहारा लेते थे अपराधी
गिरिडीह। प्रतिबिंब पोर्टल के सहयोग से गिरिडीह साइबर पुलिस को पिछले कई महीनो से अपराधियो को दबोचने में लगातार सफलता मिल रही है। इसी क्रम में गुरुवार को छह अपराधियों को दबोचने में पुलिस सफज रही। जिसमें हजारीबाग के बंटी कुमार और अंकित कुमार के साथ साथ जामताड़ा के अनिल मंडल शामिल है। वहीं जमुआ के चुंगलो गांव निवासी आशीष मंडल, मुफ्फसिल थाना इलाके के गप्पे निवासी बबलू कुमार, बेंगाबाद के फिरोज अंसारी भी शामिल है।
साइबर पुलिस ने इन अपराधियो के पास से 11 मोबाइल फोन के साथ 15 सीम कार्ड भी बरामद किया है। पूछताछ में अपराधियो ने बताया की अश्लील वीडियो भेज कर पैसे की ठगी करने के साथ स्कोका एप के माध्यम से अश्लील वीडियो भेजा करते थे। जबकि कई अपराधी ऐसे भी थे जो खुद को एयरटेल का पेमेंट बैंक कर्मी बनकर ठगने का काम करते थे।
Please follow and like us: