गिरिडीह के धनवार के श्रृंगार कारोबारी के खाते से साइबर अपराधी ने चोरी किया 64 हजार
गिरिडीहः
साइबर अपराधियों ने गुरुवार को गिरिडीह के धनवार के बड़ा चाौक के दुकानदार श्याम सुंदर बरनवाल के खाते से 64 हजार की ठगी कर लिया। बैंक खाते से पैसे की चोरी होने के बाद गुरुवार को भुक्तभोगी श्याम सुंदर बरनवाल ने साइबर थाना में अज्ञात अपराधी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। वहीं साइबर पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। इधर थाना को दिए आवेदन में भुक्तभोगी श्याम सुंदर बरनवाल ने जानकारी दिया कि धनवार के बड़ा चाौक में उसका श्रृंगार दुकान है। भुक्तभोगी के अनुसार दो दिन पहले उनके मोबाइल में अज्ञात काॅल आया। काॅल करने वाले ने बैंक के सारे डिटेल मांगा। लेकिन भुक्तभोगी ने कोई सूचना नहीं दिया। जबकि उसी दिन शाम को तीन अलग-अलग वक्त में 64 हजार की चोरी हो गई। जिसमें पहले निकासी का मैसेज 49 हजार आया। इसके बाद दो और मैसेज 10 और 5 हजार का आया। इधर बैंक खाते से 64 हजार की चोरी होने के बाद भुक्तभोगी काफी सदमे में है।