सीआरपीएफ ने 20 आदिवासी युवाओं को किया देहरादून रवाना
- युवा आदान प्रदान कार्यक्रम के तहत उत्तराखंड के कल्चर से होंगे रूबरू
गिरिडीह। युवा आदान प्रदान कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को सीआरपीएफ ने जिले के 20 आदिवासी युवाओं को उत्तराखंड के देहरादून रवाना किया गया। सीआरपीएफ सातवीं बटालियन के सैकंड कमान अधिकारी सिद्धार्थ और डिप्टी कमांडेंट नवीन विश्वकर्मा ने 20 युवाओं के बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिले के ये दस युवा अब देहरादून में अगले दस दिनों तक भ्रमण करेंगे और उत्तराखंड के लोक संस्कृति से रूबरू होंगे। साथ ही युवा स्वरोजगार की भी जानकारी हासिल करेंगे।
मौके पर सैकेंड कमान अधिकारी सिद्धार्थ ने बताया कि नक्सल प्रभावित इलाकों के युवाओं को केंद्र सरकार द्वारा भ्रमण कराने का सिर्फ एक ही मकसद है। ऐसे युवा देश का विकास देख सके की उनके उम्र के युवा कैसे शिक्षा हासिल कर खुद के जीवन को बेहतर बनाने में लगे है। क्योंकि ऐसे युवाओं को भटकने से भी बचाना है। जिसे एक साफ और स्वच्छ समाज का निर्माण हो सके। इस दौरान युवा आदान प्रदान कार्यक्रम में सीआरपीएफ और नेहरू युवा केंद्र के कई अधिकारी शामिल थे। रवाना करने से पहले युवाओं को जुटा समेत भ्रमण के सारे कीट दिए गए।