श्रेय क्लब के सदस्य ने अपने पिता की पुण्यतिथि पर किया रक्तदान
- मूक बघिर व नेत्रहीन बाल विकास विद्यालय में लगाया निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर
गिरिडीह। श्रेय क्लब के सदस्य अवनीश कुमार सिन्हा एवं रजनीश कुमार सिन्हा ने अपने पिता स्व0 भूपेंद्र कुमार सिन्हा की 27वीं पुण्यतिथि पर रक्तदान करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर अजीडीह स्थित मूक बघिर आवासीय विद्यालय एवं नेत्रहीन बाल विकास विद्यालय में निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। मौके पर वर्मा डेंटल क्लिनिक के संचालक डॉ सचिन कुमार एवं डॉ श्रीमती मौसमी भगत ने 65 मूक बघिर एवं नेत्रहीन बच्चों समेत कुल 80 लोगों के दाँतों की जाँच की तथा उचित सलाह के साथ ही इन बच्चों को दिवंगत की धर्मपत्नी इंदुबाला बाला सिन्हा के द्वारा मुफ्त दवाईयां एवं एनर्जी ड्रिंक उपलब्ध करवाई। शिविर में सिन्हा इंटरप्राइजेज की ओर से बच्चों के बीच टूथ ब्रश एवं टूथ पेस्ट का वितरण किया गया।
मौके पर रक्त अधिकोष के प्रभारी चिकित्सक डॉ शोहल अख्तर, श्रेय क्लब के सचिव रमेश यादव एवं शिवेंद्र कुमार सिन्हा, अमित सिन्हा तथा पुरुषोत्तम अम्बस्टा के अलावे रजनीश कुमार सिन्हा, अमित सिन्हा, अवनीश कुमार सिन्हा, पुरुषोत्तम अम्बास्टा, साजन यादव एवं मीनू कुमार मौजूद थे।