LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

45 वर्ष के ऊपर के सभी व्यक्तियों का होगा कोविड-19 टीकाकरण

कोडरमा। कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान के तहत गुरूवार से जिले के 45 या इससे अधिक उम्र के सभी लोगों को टीका लगाया जा रहा है। सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश के आलोक में कोडरमा जिला अंतर्गत टीकाकरण अभियान की शुरुआत सुचारु रूप से की जा चुकी है। इसकी जानकारी उपायुक्त रमेश घोपल ने देते हुए बताया कि टीकाकरण अभियान को लेकर जिले के सभी सीएचसी, पीएचसी के साथ साथ अन्य स्वास्थ्य केंद्रों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। इसके पूर्व में 60 वर्ष एवं गंभीर बीमारी से ग्रसित 45 वर्ष के ऊपर के व्यक्तियों को ही टीका लगाया जा रहा था, जबकि गुरूवार से स्वास्थ्य विभाग झारखंड सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश के अनुसार 45 वर्ष एवं उससे ऊपर के सभी व्यक्तियों को टीका लगाया जाएगा।

कई चरणों में अभियान चलाकर लोगों को लगाया जाएगा टीका

यह टीकाकरण अभियान कई चरणों में चलेगा। पहले दौर में 04 एवं 05 अप्रैल दूसरे दौर में 07 एवं 08 अप्रैल, तीसरे दौर में 10 एवं 11 अप्रैल तथा चैथे दौर में 13 एवं 14 अप्रैल को विशेष टीकाकरण अभियान चलाकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोविड-19 वैक्सीन से आच्छादित किया जाएगा। बता दें कि सरकार के आदेशानुसार अनुसार आज से 45 वर्ष के ऊपर के व्यक्तियों को कोविड-19 का टीका लगाया जाना है। इस संदर्भ में सिविल सर्जन डॉ एबी प्रसाद ने बताया कि जिले के वैसे व्यक्ति जिनका उम्र 45 वर्ष या उससे अधिक है, वे आधार कार्ड के साथ अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर जाकर टीका लगवा सकते हैं। टीका लगवाने के इच्छुक लाभार्थी अपना मोबाइल नंबर एवं आधार कार्ड के साथ अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र में जाकर ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन कराकर तुरंत टीका लगवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिले के सभी सीएचसी, पीएचसी व स्वास्थ्य केंद्रों में टीकाकरण का कार्य सुचारु रुप से संचालित किया जा रहा है। केंद्रों में चिकित्सकों की टीम द्वारा सम्पूर्ण निगरानी में चरणबद्ध तरीके से टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है।

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर पंचायत स्तर पर होगा टीकाकरण केंद्र

उपायुक्त रमेश घोलप ने बताया कि आगामी 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर कोविड-19 टीकाकरण में तेजी लाने के लिए विशेष रुप से अभियान चलाया जायेगा। झारखंड सरकार के निर्देशानुसार इस दिन जिले में पंचायत स्तर पर भी आवश्यक रुप से टीकाकरण केंद्र के व्यवस्था बहाल की जायेगी। कोविड अनुरुप व्यवहार का अनुपालन करते हुए जरुरत के अनुरुप इस कार्य में स्वयं सहायता समूह, लोक उपक्रम तथा निजी स्वास्थ्य सेवा प्रदायी संस्थाओं के कर्मियों को भी लगाया जायेगा। उपायुक्त ने बताया कि माइक्रो प्लानिंग के तहत वैक्सीनेशन का कार्य किया जायेगा। वैक्सीनेशन सेंटर तक लाभुकों यथा 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को पूर्व चिन्हित करते हुए लाने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार करने की बात कही। प्रत्येक प्रखंड में वैक्सीनेशन अभियान के अनुवीक्षण हेतु वरीय प्रभारी को नामित किया जायेगा।

आधार व मोबाईल के साथ जाएं टीकाकरण केंन्द्र

उपायुक्त रमेश घोलप ने कहा कि जिले के सभी टीकाकरण केंद्रों पर टीकाकरण का कार्य शुरू किया जा रहा है। उन्होंने सभी आमजनो से अपील करते हुए कहा कि अपना आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर के साथ अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर जाकर टीका अवश्य लगवाएं। देश में बना यह टीका पूर्ण रूप से सुरक्षित है तथा जनहित में टीका लेना सभी के लिए आवश्यक है तभी इस महामारी से बचा जा सकता है। इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना का कहर अभी थमा नहीं है,बल्कि फिर से इसकी दूसरी लहर की शुरुआत हो चुकी है। इसके रफ्तार को रोकने के लिए हम सबको मिलकर सतर्क व संयमित रहने की जरुरत है। मास्क पहने व सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन अवश्य रुप से करें। साथ ही अपने हाथों को साफ पानी और साबुन से समय समय पर जरुर धोएं। अगर किसी भी प्रकार का सर्दी, खांसी, बुखार व सांस लेने में तकलीफ हो तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर जरुर संपर्क करें।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons