LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

चार माह से नहीं मिला रहा है गावां के चौकीदारों का वेतन

  • सीओ को आवेदन देने के बाद भी नहीं हुई कोई पहल, आक्रोश

गिरिडीह। गावां थाना में पदस्थापित चौकीदारों का चार माह से वेतन नहीं मिल रहा है। इससे चौकीदारों के समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न होने लगी है। मामले को लेकर चौकीदारों ने एक सप्ताह पूर्व अंचलाधिकारी को आवेदन देकर पहल की मांग की थी। लेकिन आवेदन पर कोई पहल नहीं किया गया।

चौकीदार नवीन कुमार यादव ने बताया कि बीते अगस्त माह से गावां थाना में पदस्थापित सभी चौकीदारों का वेतन नहीं मिला है। इससे उनलोगों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न होने लगी है। कहा कि यहां पर पदस्थापित चौकीदारों की कोई और अन्य इनकम का स्रोत नहीं है जिससे वह सभी परिवार को चला सके। कहा कि वेतन नहीं मिलने से उनके बच्चों के पढ़ाई लिखाई में भी समस्या आने लगी है। विद्यालय से भी लगातार बच्चों की फीस मांग को लेकर दबाव बनाया जा रहा है। कहा कि शीघ्र ही जिला प्रशासन द्वारा मांगों को पूरा नहीं करने पर यहां के चौकीदार आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।

मौके पर उमेश कुमार निराला, सुरेंद्र राउत, राम प्रसाद राउत, प्रमोद कुमार, जितेंद्र कुमार, धनेश्वर कुमार, रामनरेश कान्दू, रूप नारायण यादव समेत कई उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons